Coronavirus India Update: Delhi में लौटेगा Lockdown, Kejriwal का केंद्र को प्रस्ताव | वनइंडिया हिंदी

2020-11-17 266

Corona havoc in Delhi is increasing. Due to this, the Delhi government has withdrawn the relaxation given in weddings. Now only 50 people can attend the wedding ceremony. Simultaneously, the Delhi government will send a proposal to the central government regarding the Corona infection, seeking permission to temporarily close Delhi's congested markets in the event of violation of rules and non-compliance of social distancing.

दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. इस वजह से दिल्ली सरकार ने शादियों में मिली छूट को वापस ले ली गई है. अब सिर्फ 50 लोग ही शादी समारोह में शामिल हो सकते हैं. इसके साथ ही दिल्ली सरकार, कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजेगी, जिसमें नियमों के उल्लंघन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना होने की स्थिति में दिल्ली के भीड़भाड़ वाले बाजारों को अस्थाई रूप से बंद करने की अनुमति मांगेगी.

#Coronavirus #DelhiLockdown #oneindiahindi

Videos similaires